Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 19/04/2016 16:24
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

संशोधित इफको कर्मचारी सुझाव योजना.*

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

संशोधित इफको कर्मचारी सुझाव योजना की प्रिन्टिंग की जा रही है और आशा है कि आगले सप्ताह में इसकी प्रिंटिड प्रतियां हमें प्राप्त हो जाएंगी। पहले की तरह इस योजना की प्रति प्रत्येक "पात्र" अधिकारी/कर्मचारी को उपलब्ध कराई जानी है। इसके साथ - साथ इकाई/ राज्य के सभी विभागों /अनुभागों में इसकी एक-एक प्रति संदर्भ के लिए उपलब्ध कराई जानी है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया अपनी इकाई /राज्य में इस योजना की अपेक्षित प्रतियों की कुल संख्या से हमें अवगत करवादें ताकि आपकी आवश्यकता के अनुसार योजना की प्रिंटिड प्रतियां प्रिंटर के पास से सीधे आपकी इकाई /राज्य कार्यालय के पते पर भेजी जा सकें।

इस बीच, संशोधित योजना के अनुसार इसका कार्यान्वयन जारी रखने के प्रयोजन से इसकी Soft Copy (PDF) आपके पास भेजी जारही है।

IFFCO EMPLOYES BOOK-inter.pdf

सादर/With regards

सत्य प्रकाश,
वरि.प्रबंधक (हिन्दी/सुझाव)
SATYA PRAKASH
Senior Manager (HINDI/SUGGESTIONS)
Phone - 011 42592790
Mobile - +91 9818452460