Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 26/08/2015 17:54
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

Press Release:IFFCO Strengthening “MAKE IN INDIA”, Forays into Agrochemicals, Will manufacture in india , Forms a Joint Venture with Mitsubishi Corportion, Japan*

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

PRESS RELEASE
IFFCO Strengthening “MAKE IN INDIA”
Forays into Agrochemicals, Will manufacture in india
Forms a Joint Venture with Mitsubishi Corportion, Japan

New Delhi, 26th August, 2015: Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO), the largest producer and marketer of fertilisers in the country, strengthening the “Make in India” campaign started by Shri Narendra Modi, Hon’ble Prime Minister of India by joining hands with the global player in agrochemicals business, Mitsubishi Corporation, Japan, to form a Joint Venture Company “IFFCO-MC Crop Science Private Limited.” IFFCO will hold 51% stake in the company & rest will be with Mitsubishi Corporation, Japan. The company will manufacture the quality agrochemicals in India.

The company was formaly launched today at IFFCO’s head office in New Delhi. The logo of newly formed company was exchanged between Mr. Balvinder Singh Nakai, Chairman, IFFCO & Mr. Masakazu Sakakida, Chairman & Managing Director, Mitsubishi Corporation India Pvt Ltd.

Dr.U S Awasthi, Managing Director & CEO, IFFCO expressed his happiness over this new development and said that with this foray into agrochemical business through its new Joint Venture, IFFCO wishes to fulfill its comitment towards the farming community of the country and will enlarge its services specially to them and agricultural sector as a whole.

On the formation of this JV; Mr. B S Nakai, Chairman, IFFCO said that as a cooperative for the farmers, we were getting continuous demand from farmers across the country to make available good quality insecticides, fungicides and weedicides apart from quality fertilizers, which IFFCO is supplying through cooperative societies.

IFFCO have a strong presence in fertiliser market in the country and Mitsubishi Corporation, Japan, who have expertise in agrochemical business internationally, are going to have a synergy to make available quality agrochemicals at reasonable price to Indian farmers even in far flung areas.

Issued by : Harshendra Singh Verdhan, Head – PR & Communications, IFFCO
Contact@+9198913 68935

प्रेस विज्ञप्ति
मेक इन इंडियाकी ओर इफको ने बढ़ाए कदम

एग्रोकेमिकल्स के उत्पादन हेतु मित्सुबिशी कॉरपोरेशन,जापान के साथ बनाया संयुक्त उद्यम

नई दिल्ली, 26 अगस्त 2015: उर्वरकों का उत्पादन और विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मेक इन इंडियाअभियान को आगे बढ़ाते हुए एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय कंपनी मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापान के साथ मिलकर "इफको-एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड" नाम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने का करार किया है । इसमें 51% हिस्सेदारी इफको की और शेष मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापान की होगी। यह कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले एग्रोकेमिकल्स का उत्पादन करेगी।


आज इफको के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इस कंपनी की विधिवत शुरूआत हुई । इफको के अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह नकई और मित्सुबिशी कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मसाकाज़ु सकाकीडा ने नवगठित कंपनी के लोगो का आपस में आदान-प्रदान किया।

इफको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यू एस अवस्थी ने इस नई प्रगति पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस संयुक्त उद्यम के जरिए इफको एग्रोकेमिकल व्यापार के क्षेत्र में कदम रखकर देश के कृषक समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे कृषि क्षेत्र और खासकर किसानों की सेवा का दायरा बढ़ेगा।


इफको के अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह नकई ने इस संयुक्त उद्यम के गठन पर कहा कि किसानों की सहकारी संस्था होने के नाते देश भर के किसान हमसे निरंतर यह मांग करते रहे हैं कि इफको जिस तरह अपनी सदस्य सहकारी समितियों के जरिये उन्हें उच्च कोटि के उर्वरक मुहैया करवाती है, उसी तरह वह उत्तम गुणवत्ता वाले कीटनाशक, फफूंदनाशक और खरपतवारनाशक भी उपलब्ध कराए।

देश के उर्वरक बाजार में जहां इफको की मजबूत पकड़ है वहीं मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जापान को एग्रोकेमिकल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने में महारथ हासिल है। ऐसे में इन दो दिग्गजों द्वारा हाथ मिलाने से भारत के दूरदराज में रह रहे किसानों को भी उचित दर पर पर उच्च कोटि के एग्रोकेमिकल्स उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

Hindi_PressRelease_IFFCOMC_Agrochemical.pdf प्रेस विज्ञप्ति.docx
हर्षेंद्र सिंह वर्धन, प्रबंधक (जन संपर्क एवं प्रचार) द्वारा जारी
मोबाइल: + 9198913 68,935


IFFCO-MC Logo.jpg2015-05-04 17.34.43.jpg


Thank You
Best Regards

Harshendra Singh Verdhan
Head-Public Relations & Publicity |
Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO)
IFFCO Corporate Office | 'IFFCO SADAN' | District Centre
Saket | New Delhi - 110017 | India
Handphone : +91 98913 68935 |
Landline : +91 011 42592787 | Fax : +91 011 40593180 |
http://www.iffco.coop
https://twitter.com/#!/IFFCO_PR

http://in.linkedin.com/in/harshendra
http://www.facebook.com/harshverdhan