Circular
pbhattacharjee/paradeep/iffco
Created:
01/10/2014 14:29
IFFCO-Paradeep
Circular Title:
Swachh Bharat Abhiyan - Cleanliness Drive
*
Deptt./Section:
P & A
*
Never Expired :
Yes
साथियो,
जैसा कि आप सबको विदित है कि हमारे देश के प्रधान-मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने
दिनांक 2 अकटूबर 2014
से
'स्वच्छ भारत अभियान'
शुरू करने हेतु सभी देशवासियों का आह्वान किया है। इसी कड़ी में हमारी संस्था के प्रबन्ध निदेशक माननीय डा. उदय शंकर अवस्थी जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में और बाद में ट्वीट कर हमारी इकाई के इम्प्लाइज और बच्चों का इस अभियान में श्रमदान करने हेतु आह्वान किया है.
इस हेतु इफको पारादीप में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत माननीय इकाई प्रमुख श्री ए. के. पांडा जी के प्रेरक मार्गदर्शन में आप सभी के अमूल्य सहयोग से अपनी टाउनशिप को स्वच्छ और पोलीथिन रहित करने का बीड़ा उठाया गया है; जिसमें हम सभी मिलकर अपनी टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शापिंग सेन्टर,मन्दिर,स्कूल,क्लब, खेल मैदान इत्यादि स्थलों के साथ-साथ अपने-अपने क्लस्टरों को एवं आसपास के इलाकों को स्वच्छ व पॉलिथीन रहित करेंगे। अतः सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि माननीय प्रबंध निदेशक महोदय के आह्वान पर अपनी सक्रिय सहभागिता से इस महा अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें.
कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक
2 अक्टूबर 2014 को
गांधी जयन्ती
के शुभ अवसर पर सुबह 0800 बजे
अस्पताल चौराहा के सामने होगा. टाउनशिप के सभी निवासियों, महिलाओं व विशेष रूप से बच्चों से निवेदन है कि उक्त स्थान व समय पर पधारने की अनुकम्पा करें.
इस महा अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका व सहयोग अवश्य प्रदान करें क्योंकि जो कार्य हम करेंगे उससे हमारे बच्चे भी प्रेरित होंगे और वास्तव में बहुत अच्छे नागरिक भी बनेंगे।
-सादर।
जी. सी. आचार्या