Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 11/02/2012 08:35
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

5th Akhil IFFCO Hindi Quiz Pratiyogita (Result of 1st Round)*

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

हिन्दी सप्ताह 2011 के दौरान 23 सितम्बर, 2011 को "जल और जीवन" विषय पर आयोजित की गई पांचवीं अखिल इफको हिन्दी क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण का परिणाम यहाँ पर संलग्न है। विजेताओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई।

इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आए प्रतिभागी अंतिम चरण की प्रतियोगिता में अपनी-अपनी इकाई का प्रतिनिधित्व करेंगे । अंतिम चरण की प्रतियोगिता का मुख्य विषय 'जल' होगा तथा 'सामान्य चेतना' (General awareness) संबंधी प्रश्न भी पूछे जाएंगे ।

प्रतियोगिता का अंतिम चरण 20 अप्रैल 2012 को कलोल इकाई में पूर्वा. 10.00 बजे आयोजित किया जाएगा । तदनुसार, सभी टीमों को 19 अप्रैल 2012 तक कलोल इकाई के अतिथि-गृह में पहुंचना होगा । 21 अप्रैल 2012 को कलोल इकाई एवं आसपास के स्थानों का शैक्षिक भ्रमण कराने के पश्चात सभी टीमें अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करेंगी । आप अपनी टीम की वापिसी यात्रा का टिकट 22 अप्रैल 2012 को सुबह/दोपहर के लिए बुक करा सकते हैं।अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए श्री एस के महापात्र, उप महाप्रबंधक (पत्तन संचालन), मोबाइल नं. 9937238332 पर संपर्क कर सकते हैं।

सादर
सर्वेश कुमार
उप प्रबंधक (उपकरणन्)

result 5th quiz  first round.odt