Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 24/03/2012 08:27
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

Use of Hindi Keyboard*

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

निवेदन
हिन्दी या अपने देश की सभी‌ स्थानीय भाषाओं का अपना एक महत्व होता है जिसकी‌ उपेक्षा से समाज एवं देश कमजोर होता है। हम अपनी‌ भाषाओं का दैनिक कार्यों में‌ उपयोग कर कार्य को सुगम ही नहीं बल्कि अपनी जड़ को एवं राष्ट्र को शक्ति प्रदान कर सकते हैं ।

इफको पारादीप हिन्दी कार्यन्वयन समिति आप सभी लोगों से यह अनुरोध करती है कि आप सभी हिन्दी का प्रयोग अपने नित्य - प्रति के कार्य में अपनाकर देश का मान बढ़ाएं एवं इसे भारत की संपर्क भाषा बनाएं।

हिन्दी‌ आज एक ऐसी‌ आवश्यकता बन गई है‌ कि कारखाने एवं अन्यत्र हर जगह, हर व्यक्ति टूटॆ - फूटॆ रूप में ही सही‌ इसका प्रयोग कर सकता है।
हिन्दी‌ में आप सभी‌ कार्य कर सकें‌ इसके लिए एक आसान तरीका संलग्न किया जा रहा है इसकी सहायता से अक्षर नवीन का प्रयोग कर हिन्दी में कार्य किया जा सकता है ।

कृपया इसे व्यवहार में‌ लाएं ।

Executive_keyboard_layout1.pdf

एस.के. महापात्रा
सचिव
हिन्दी कार्य समित