Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 05/06/2014 15:37
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

Hindi Samittee: आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कुछ सार्थक चर्चा *

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कुछ सार्थक चर्चा

आज के बदलते हुए परिवेश एवं संस्कृति में यह आवश्यक हो जाता है कि हम अपने कृत्य से भावी पीढ़ी को कुछ अच्छा संदेश दें, जिससे प्रकृति का संरक्षण होवे तथा विकास की गति भी मंद न पड़े ।
कुछ महत्वपूर्ण कार्य जिसे हम सभी को करने हैं -
1. जल ही जीवन है इसे व्यर्थ न बहाएं । आवश्यकतानुसार ही नल की टोंटी खोले अन्यथा बन्द रखें । निरंतर गिरते हुए भू - जल स्तर को रोकने के लिए वर्षा के जल का संरक्षण एवं रिचार्जिंग आवश्यक है ।
2. प्रकृति से ही यह प्राणी जगत अस्तित्व में है । इसके व्यर्थ के दोहन से बचना है । योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तथा पर्यावरण के नियमानुसार ही कार्य करना है ।
3. कंक्रीट के जंगलों के निर्माण के साथ - साथ प्राकृतिक जंगलों (पेड़ - पौधों) का योजनाबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से विस्तार करें ।
4. अंधाधुंध उर्जा की खपत से प्राकृतिक संपदा का भी दोहन अंधाधुंध ही होता है इसीलिए इसका व्यर्थ में उपयोग न करें । कमरे से बाहर निकलते ही लाइट, ए.सी आदि बन्द करें । कम उर्जा खपत वाले उपकरणों का प्रयोग करें । वाहन का प्रयोग जरूरत से ही करें ।
5. आज वायु प्रदूषण एक खतरनाक दशा में पहुँच चुका है । जमीनी स्तर के वायु प्रदूषण को कम करने हेतु बिना जरूरत के वाहन न चलाएं, कम दूरी पैदल चलकर ही पूरा करें, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा एवं जमीनीस्तर का प्रदूषण भी कम होगा ।
6. पालिथीन का प्रयोग जितना कम हो सके उतना कम किया जाए ।
7. घर से निकलने वाले कचरे का समाधान भी हम सभी को सामुहिक रूप से करना होगा इस पर सार्थक विचार आवश्यक है । बहुत सारी संस्थाएं इसका प्रयोग बायो गैस आदि हेतु कर रही हैं ।
8. बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण रखना भी आवश्यक है ।
9. वायु, जल, भूमि, ध्वनि जैसे प्रदूषणों पर काबू पाने हेतु हम क्या कर सकते हैं इस सोच के साथ कदम बढ़ाकर हम उदाहरण बनें ।
साभार
एस. आर. मौर्य
उप महा प्रबन्धक (परिवहन)
इफको पारादीप इकाई
ई- मेल srmaurya@iffco.in, मोबाइल 09937294613, फोनः 06722-22-4707, आई.पी.फोन 06722-117
आप द्वारा सुझाया गया गुणवत्ता भरा सुझाव संस्था में आपका मान बढ़ाता है, कृपया सुझाव दें ।
हिन्दी‌ में कार्य करना सरल है, अपने दैनिक कार्यों में अपनाएं ।
अनुशासन सफलता की सीढ़ी है, इसका पालन करें ।
जूट बैग अपनाने में ही‌ समझदारी, पालीथीन बैग है अति दु:खकारी ।दैनिक कार्यों‌ में अपनाएं ।