Circular
nrnayak/paradeep/iffco
Created: 10/09/2021 09:51
IFFCO-Paradeep


Circular Title:

हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम-2021 (13 सितंबर से 17 सितंबर '21) : संशोधित*

Deptt./Section:

System* Never Expired : Yes

13 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर 2021 तक पारादीप इकाई में हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाएगा।
इस सप्ताह के दौरान कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । आप सभी इन कार्यक्रमों में भाग लें और हिंदी सप्ताह को सफल बनाएँ।
विस्तृत कार्यक्रम संलग्न है

उदघाटन समारोह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा । बाकी सारे कार्यक्रम परंपरागत ऑफलाइन किया जाएगा । उदघाटन समारोह कार्यक्रम के दिनांक एवम समय के अनुसार नीचे दी गयी ज़ूम लिंक को क्लिक करें । आप मोबाइल , लैपटाप अथवा डेस्कटॉप के माध्यम से कनैक्ट हो सकते हें। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सारे परंपरागत ऑफलाइन कार्यक्रम में मास्क का उपयोग करें एवं सामाजिक दूरता बनाए रखें । आप सभी का सहयोग आपेक्षित है।

https://iffco.zoom.us/j/92500646879?pwd=NEloNjNWYld0UXViWmxxY0lMMHF6dz09

हिन्दी सप्ताह_REV-.docxहिन्दी सप्ताह_REV-.docx हिन्दी सप्ताह_REV-.pdfहिन्दी सप्ताह_REV-.pdf

आदर सहित

एन आर नायक

संयुक्त महाप्रबंधक (आई टी सेवाएं) एवम सचिव , हिन्दी समिति , पारादीप इकाई