PARADEEP CIRCULAR
Back To List
Title
Hindi Week Programme-2025
Contents
बड़े हर्ष के साथ यह सूचित किया जाता है कि पारादीप इकाई में दिनांक 14 सितम्बर 2025 से 19 सितम्बर 2025 तक हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिनका विस्तृत कार्यक्रम संलग्न है। आप सभी से अनुरोध है कि इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें और हिंदी सप्ताह को सफल बनाएँ। आदर सहित ------------------- बी के महतो संयुक्त महाप्रबंधक(यांत्रिक) सचिव, हिन्दी समिति, पारादीप इकाई
Attachment
File Name
¿¿¿¿¿¿ ¿¿¿¿¿¿ -2025.pdf