INDIAN FARMERS FERTILISER COOPERATIVE LIMITED
Title
Hindi Week Celebration Schedule - 2024
Contents
बड़े हर्ष के साथ यह सूचित किया जाता है कि पारादीप इकाई में दिनांक 09 सितम्बर 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक हिन्दी सप्ताह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया हैं, जिसका विस्तृत कार्यक्रम संलग्न है। आप सभी से अनुरोध है कि इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग ले और हिन्दी सप्ताह को सफल बनाएँ। आदर सहित -------------------- एस के शर्मा संयुक्त महाप्रबंधक(विद्युत) सचिव, हिन्दी समिति, पारादीप इकाई
Attachment
File Name
HindiWeek-2024.pdf